गांवपथवारी में लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले चिटफंड कम्पनी के तीन लोगों को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लिया है और बाकी साथी मौके से भाग गए।
ये सभी लोग हरियाणा के थे। पुलिस ने मौके से 14 वाहन, प्लास्टिक के टोकन लगाए गए टैंट आदि को जब्त किया है। ये लोग 200-200 रुपए के 9100 सदस्य बनाकर 10 लाख 82 हजार रुपए की ठगी के लिए प्रथम लॉटरी का ड्रा निकालने आए थे, जिसमें 15 आइटम रखे गए थे।एसएचओ केसर सिंह चौहान ने बताया कि गांव पथवारी में टैंट लगाकर लॉटरी के जरिए ठगी करने के लिए हरियाणा से करीब 100 लोग आए थे। जिन्होंने बताया कि उनकी कम्पनी ने हरियाणा में 200-200 रुपए के सदस्य बनाए हैं और अब वह उनके गांव में सदस्य बनाने आए हैं। 9100 सदस्य बनने के बाद बुधवार को शेष| पेज 15
लॉटरी के नाम पर...
लॉटरीसे पहला ड्रा निकाला जाएगा। पहले ड्रा के विजेता 5 लोगों को सीडी डीलक्स बाइक, 5 लोगों को इनवर्टर, 5 लोगों को वाशिंग मशीन दी जाएगी। उसके 15 दिन बाद फिर से दूसरा ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए सदस्यता शुल्क 200 रुपए प्रत्येक व्यक्ति को फिर से जमा कराना होगा। उसके बाद दूसरे ड्रा में 5 सीडी डीलक्स बाइक, 5 फ्रीज 5 वाशिंग मशीन दी जाएंगी। इसके लालच में गांव के भी 20-25 लोग सदस्य बनकर लालच में फंस गए और पूरे गांव की भीड़ मौके पर हो गई। टैंट लगाकर मेला जैसा बना दिया। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो दबिश देने दी गई। पुलिस को देख ठगी करने आए लोग कैश सदस्यों की सूची वगैरह लेकर भाग गए। पकड़े गए लोगों में हरियाणा के चनदेनी नूंह निवासी हासिम पुत्र जान मोहम्मद, खल्लूका हथीन निवासी अकरम पुत्र हकमुद्दीन, नीम खेड़ा पुन्हाना निवासी अहसान पुत्र शौराब से पूछताछ की जा रही है, जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से शिफ्ट डिजायर कार, अल्टो पिकअप गाड़ी एक-एक तथा 9 बाइक जब्त की हैं। साथ ही टैंट का सामान लॉटरी के टोकन भी बरामद किए हैं।
200-200 रुपए लेकर बनाए 9100 सदस्य
कामां | पुलिसने बुधवार को पीतल की ईंट को सोने की बताकर 4 लाख 92 हजार रुपए की ठगी करने के आरोपी मुखीद गांव बडकली निवासी मूसा मेव को कस्बे के डीग रोड़ स्थित अस्पताल के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखीद मेव ने बीकानेर के पवनपुरी निवासी नारायण प्रसाद प्रजापत को 26 नवंबर 2011 को कामां बुलाकर पीतल की ईंट को सोने की बताकर ठगी की थी।
See Also: अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ ने किया धरना-प्रदर्शन