कोलकाता। सारधा चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष ने फिर से अदालत में खड़े होकर आत्महत्या की धमकी दी। सोमवार को उन्हें टूर एंड ट्रेवल मामले में नगर दायरा अदालत में न्यायाधीश अरविंद मिश्रा की अदालत में पेश किया गया।
कठघरे में खड़े होकर उन्होंने सारधा मामले से संबंधित एक सीडी अदालत को सौंपी और उसे अदालत के माध्यम से सीबीआई के हाथों में सौंपने का आवेदन किया। पर सीबीआइ ने सीडी लेने से मना कर दिया। सीबीआई द्वारा इन्कार करते ही कुणाल घोष ने वहीं रोना शुरू कर दिया। रोते हुए ही उन्होंने कहा कि सीबीआई न्याय के नाम पर उनके साथ मजाक कर रही है।
सीबीआई अगर उनकी बात नहीं सुनती है तो वे अदालत में खड़े होकर ही आत्महत्या कर लेंगे। ज्ञात हो कि कुणाल ने इससे पहले भी कोर्ट में खड़े होकर आत्महत्या की धमकी दी थी।