#रायपुर #छत्तीसगढ़ कवर्धा जिले में चिटफंड कंपनियों का जाल पूरी तरह से फैल चुका है.
लोग अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई इन चिटफंड कंपनियों के लालच में पड़ कर गवां रहे हैं. लगातार ठगी के मामले भी सामने आए हैं. अब देर से ही सही पर पुलिस इन कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
हाल ही में रोजवेली तथा पल्स एग्रोटेक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. दो पीड़ितों ने थाने में शिकायत की है कि दोनों कंपनियों के द्वारा अलग-अलग लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी की गई है. फिलहाल रोजवेली के कार्यालय ताला लटक रहा है और पल्स एग्रोटेक के कार्यालय के स्टॉफ नदारद हैं.
पल्स एग्रोटेक में पैसा जमा करने वाले पीड़ित रमेश साहू ने बताया कि उसने कंपनी में 6लाख 67 हजार रूपये जमा किए हैं. वहीं, रोजवेली में पैसा जमा करने वाले जयराम चंद्रवंशी ने ईटीवी/न्यूज18 को बताया कि उन्होंने 2 लाख 17 हजार रूपये जमा किए हैं. उनके अलावा और भी सैकड़ों लोग हैं, जिनके द्वारा पैसे जमा किए गए हैं.
फिलहाल आठ लाख रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने कोतवाली थाने में दोनों कंपनी के खिलाफ शिकायत की है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने संचालकों सहित 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने के आरोप में धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने यह अपील भी की है कि लोग ऐसी फर्जी कंपनी तथा फोन कॉल से बचें और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें.
See Also: पर्ल कंपनी की जगह पर होने वाली सद्भावना रैली विवादों में