Kamal registered a case of rape
Admin | 11 January, 2016 | 1018 | 3980
- जुगसलाई की महिला ने राज डॉट कॉम के मालिक पर दर्ज कराया शिकायतवाद
जमशेदपुर: जादूगोड़ा स्थित यूसिल कंपनी के पदाधिकारी, कर्मचारी समेत सैकड़ों लोगों से चिटफंड के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में जेल में बंद राज डॉट कॉम का मालिक कमल कुमार सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगा है.
जुगसलाई के छपरिया मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बुधवार को सीजेएम की अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी. कोर्ट ने जुगसलाई पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि पुलिस ने कमल कुमार सिंह को असम के गुवाहाटी से 19 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. उसे हवाईमार्ग से कोलकाता और 20 अप्रैल को शहर लाया गया था. फिलहाल कमल घाटशिला जेल में बंद है. महिला के अधिवक्ता श्रीकांत चौरसिया ने कोर्ट में पक्ष रखा.
घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक जादूगोड़ा की चिटफंड कंपनी राज डॉट कॉम में उसका पति काम करता था. पति के माध्यम से उसकी कमल से 2011 में पहचान हुई. कमल सिंह ने उसे जादूगोड़ा का बड़ा व्यवसायी बताकर अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद कमल उसके घर आने-जाने लगा. 2011 से 2013 के बीच उसने चार किस्त में 25.82 लाख रुपये निवेश किया.
समय पर रुपये नहीं लौटाने पर उसने (महिला ने) कमल पर दबाव बनाया. पीड़िता ने आगे कहा कि 10 अक्तूबर 2012 को कमल उसके घर पहुंचा. इस दौरान पति व बच्चे घर पर नहीं थे. उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. उसने घटना की जानकारी पुलिस को देने की बात कही, तो उसे धमकाया कि उसने अश्लील विडियो बनायी है, अगर किसी को जानकारी दी.
तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद कमल ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. कमल सिंह की गिरफ्तारी के बाद वह उससे मिलने घाटशिला जेल गयी. उससे चिटफंड कंपनी में इंवेस्ट किये रुपये मांगे. कमल ने छह माह में रुपये लौटने का वायदा किया. जेल गेट पर महिला और कमल के बीच घाटशिला जेलर के समक्ष लिखित समझौता हुआ. मगर रुपये नहीं लौटाये गये.