जांजगीर-चांपा. चिटफंड कम्पनी गुरुकृपा इन्फ्रा रियालिटी इंडिया लिमिटेड के प्रमुख संचालक लालपुर रायपुर निवासी गुरप्रीत सिंग पिता रामसिंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कंपनी से जुड़े लोग चांपा के केबीसी बिल्डिंग में करोड़ों का कारोबार करने के बाद निवेशकों को चकमा देकर वर्ष 2013 में फरार हो गए थे। निवेशकों की रिपोर्ट पर पुलिस ने संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि चिटफंड कम्पनी गुरुकृपा इन्फ्रा रियालिटी इंडिया लिमिटेड ने कुछ साल पहले चांपा स्थित केबीसी बिल्डिंग में अपना कारोबार शुरू किया गया था। संचालक गुरप्रीत सिंह ने यहां कम्पनी का ब्रांच आफिस प्रांरभ कर कर्मचारी नियुक्त किया था। कर्मचारियों के निर्देशन में कंपनी से जुड़े एजेंटों ने आम जनता को कंपनी में पैसा जमा कराकर देश-विदेश घूमाने, धार्मिक स्थलों पर ले जाने, फिक्स डिपाजिट एवं रिकरिंग डिपाजिट कराकर उन्हें अधिक ब्याज देने का झांसा देकर रकम निवेश कराया था। वर्ष 2013 में इस कंपनी से जुड़े लोग दफ्तर बंदकर अचानक फरार हो गए।
निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी से कर्ता-धर्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था। कुछ आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिए गए थे। मुख्य आरोपी गुरप्रीत सिंह गुरूवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने उसे जेल दाखिल करा दिया है।