Kanker, Chhattisgarh - चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को नगर के गोविंदपुर स्थित अनमोल इंडिया कंपनी के कार्यालय पहुंचे कुछ निवेशकों ने वहां ताला लटकता देख सकते में आ गए। उन्हें अपनी मेहनत की कमाई डूबती नजर आई तो परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में करते हुए कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा।
अनमोल इंडिया प्राइवेट कंपनी में निवेश करने वाले कुछ लोग बुधवार को गोविंदपुर स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें अनमोल इंडिया प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में ताला लटकता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद वे अपनी मेहनत की कमाई को डूबता देख पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी व थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर अनमोल इंडिया प्राइवेट कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही उन्होंने उचित कार्रवाई करते हुए खाता धारकों का पैसा वापस दिलाने की मांग की। निवेशकों ने इस दौरान अवगत कराया कि अनमोल इंडिया प्राइवेट कंपनी का कार्यालय पीजी कॉलेज के पास संचालित हो रहा था। कंपनी द्वारा पांच साल में राशि दोगुना करने का झांसा देकर राशि जमा कराई गई थी और पांच साल पूरा होने पर कंपनी फरार हो गई है। इसके चलते धोखाधड़ी करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान मदनलाल साहू निवासी ग्राम नरहरपुर, अनिता साहू निवासी ग्राम पटौद, श्रवण कुमार कांगे निवासी सुरडोंगर केशकाल व अन्य खाताधारक मौजूद थे।
शिकायत मिली है- टीआई
थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि कुछ खाताधारकों ने अनमोल इंडिया प्राइवेट कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है। आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच की जा रही है। इसके पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
See Also: 25 लाख का ठग बाज चिट फंड संचालक बबलू पंडित सोनारी से हुआ गिरफ्तार