लंदन। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के दूसरी शादी करने पर उनकी पुरानी पत्नी जेमिमा खान ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। जेमिमा ने ट्वीट कर कहा कि मैं इमरान को उनके जीवन के नए दौर की शुरूआत पर शुभकामनाए देती हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि वह अपने इस नए दौर में खुश रहेंगे।
इमरान की जेमिमा गोल्डस्मिथ से साल 1995 में शादी हुई थी जिससे उनके दो बेटे सुलेमान इसा और कासिम हैं। इमरान और जेमिमा 2004 में अलग हो गए थे। जेमिमा ने बीते अक्टूबर में रहस्योद्घाटन किया था कि वह अपने सरनेम ‘खान’ को हटा रही हैं और अपने पारिवारिक नाम पर वापस लौट रही हैं क्योंकि उनके पूर्व पति फिर से शादी करने जा रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान इमरान ने अपनी दूसरी शादी करने की खबरों को कई दिनों तक अफवाह करार देने के बाद स्वीकार कर लिया था कि उन्होंने बीबीसी की पूर्व एंकर रेहम खान से गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया।