बांसवाड़ा - छोटी बचत मोटा मुनाफा का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीडि़तों ने गुरुवार को वागड़ क्रेडिट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठगी के शिकार हुए महिलाएं एवं पुरुष गुरुवार को एकत्र हुए और चिटफंड कंपनी के मालिक के घर रातीतलाई गली नंबर एक पहुंच गया। यहां उन्होंने घर के बाहर धरने दिया। इसकी सूचना पर रात करीब नौ बजे मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस महिलाओं को थाने लेकर आई।
वागड़ क्रेडिट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से ठगी का शिकर हुए पूनम, ममता सेन, अरूण, ईश्वर सहित अन्य ने बताया कि अन्य बड़ी मुश्किलों से रुपया जमा कर निवेश किया। जब उनकी पॉलिसी परिपक्व हुई तो आरोपितों ने अभी तक रुपए नहीं दिए हैं। उन्होंने बताया कि कईयों को आरोपितों ने चेक भी दिए हैं, लेकिन खातों में रुपया नहीं होने की वजह से अभी तक चैक क्लियर नहीं हुए हैं।
इधर, प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार हुए वागड़ क्रेडिट एण्ड इन्वेस्टमेंट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निदेशक पंकज जैन पुत्र चंपालाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मानसिक स्थिति खराब होने तथा लोगों द्वारा समय से पहले रुपयों की मांग के चलते स्थिति खराब हुई थी। एसआई नंद किशोर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ करीब 50 लाख की ठगी का आरोप है। उन्होंने बताया कि पंकज जैन के चार भाई हैं। पहले उनकी एक वागड़ नाम से चिटफंड कंपनी थी। इसके बाद आरोपितों ने इससे मिलती जुलती कई फर्में बना दी, और लोगों से विभिन्न आकर्षक योजना के नाम निवेश करवाना शुरू कर दिया।
See Also: चिटफंड घोटाला: निवेशकों और एजेंटों ने किया बड़े आंदोलन का एलान, घेरेंगे सीबीआइ कार्यालय