खड़गपुर: पश्चिम मेदिनीपुर जनपद के खड़गपुर अंतर्गत खरीदा विश्वकर्मा मंदिर में लकी ड्रॉ के नाम पर पोंजी स्कीम चलाने वाला गिरोह अंतिम समय में लोगों को धोखा देकर फरार हो गया। गुरुवार को दिन के करीब तीन बजे मंदिर परिसर में टिकट लेने वालों को ड्रॉ के लिए बुलाया गया था। हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों को पोंजी स्कीम संचालकों में से कोई नहीं मिला। काफी देर तक मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु सभी मोबाइल नंबर बंद मिले। इसके बाद लोगों को समझते देर नहीं लगी की उनके साथ धोखा हुआ है।
लकी ड्रॉ का कूपन लेने वालों में शामिल तपन ओझा व विजन दत्ता ने बताया कि 15 अक्टूबर, 2015 से विश्वमकर्मा मंदिर कमेटी के नाम पर लोगों को टिकट बेचा गया था। इसमें 300 से अधिक एजेंटों ने इसका टिकट बेचा था। प्रत्येक टिकट का मूल्य 16000 रुपये था। इसके तहत चार पहिया व दोपहिया वाहन समेत अन्य पुरस्कार रखे गए थे। लोगों को दिए गए कूपन पर बतौर विश्वकर्मा कमेटी सदस्य पन्ना घोष व डब्बू गोंड का नाम दर्ज है। इधर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीविश्वकर्मा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने कहा कि चिटफंड कंपनी मामले पर गरमाया सदनभी इस आशय की जानकारी मिली है। सूचना मिलने के साथ ही उन्होंने नगर थाने में संबंधित युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। दूसरी ओर नगर थाना प्रभारी उमर फारुखी ने कहा कि पोंजी स्कीम में निवेश से लोगों को सदैव बचना चाहिए। निवेशकों से शिकायत मिलने के बाद वह इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे। बताते चलें कि सारधा व ग्रीन रे इंटरनेशनल जैसी कंपनियों ने पहले ही शहर के हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था।
See Also: चिटफंड कंपनी मामले पर गरमाया सदन