How to Start Marketing your Business
Admin | 17 August, 2016 | 2506 | 3980
वेसे तो मार्किट में मार्केटिंग के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है और हो सकता है आप मार्केटिंग में एक्सपर्ट भी हों | ये पोस्ट उनके लिए लाभदायक साबित हो सकता है, जिनको थोडा और जानकारी की जरुरत है | क्योंकि बिना मार्केटिंग के आप कुछ भी नहीं कर सकते | आजकल के बाज़ार का पहला मंत्र है मार्केटिंग |
- बाज़ारों में अपने बिज़नस के बैनर लगवाएं |
- नेटवर्क इवेंट्स में जाएँ और 10 नए बिज़नस कार्ड कलेक्ट करें |
- ट्रेड और बिज़नस से जुडी हुई पत्रिका लें और उसका हिस्सा बने |
- कम्पटीशन के हिसाब से लोगो से मिलें और देखे की आप कितना बेहतर परिणाम दे रहे है |
- अपने अच्छे ग्राहकों को बर्थडे कार्ड के साथ गिफ्ट वाउचर भेजे | इसके लिए आप सामान्य डाक या फिर इ-मेल का भी इस्तेमाल कर सकते है |
- एक स्टेटमेंट बनाये जो आपकी कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस के मूल्यों की जानकारी देता हो और इसे अपने ग्राहकों को भेजें |
- जो मार्केटिंग मटेरियल आपको अच्छे लगें उन्हें इकठा करें और उनके आइडियाज़ का इस्तेमाल अपनी मार्केटिंग में करें |
- मार्केटिंग पर विचार के लये रोज़, वीक में या फिर महीने में कुछ समय अलग से निकाले |
- एक मार्केटिंग प्लान लिखे जिसमे आपका लक्ष्य और उसे पाने का तरीका हो | इसके शेदुल बना ले या अपने हिसाब से टाइम टेबल भी बना सकते है |
- अगर आप अपने बिज़नस से जुडी कुछ रोचक जानकारी पाते है तो उसे इकठा करें |
- एक नोटबुक खरीदें और उसमे अपने मार्केटिंग आइडियाज लिखना शुरू करें |
- अपने प्रचार और मार्केटिंग से नेगेटिव शब्दों को हटा दें | और हर जगह सिर्फ पॉजिटिव शब्द ही इस्तेमाल करें |
- अपन दफ्तर, दूकान या कारोबार के स्थान पर ग्राहकों के सुझाव के लिए एक किताब रखें, या वेबसाइट पर कस्टमर के लिए लोग रखें, ता कि कस्टमर अपनी समस्या या फिर सुझाव दे सके |
- स्थानीय दुकानों, रेस्टोरेंट, जहाँ पर भी आपको परमिशन मिले वहां अपने कार्ड और ब्रोशर दें |
- अपने पुराने स्कुल के दोस्नो से मिलें और उन्हें अपने बिज़नस के बारे में बताएं |
- ग्राहकों और भविष्य के लिए अच्छा डेटाबेस बना लें और उसे व्यवस्थित रखें |
- ग्राहकों के साथ फोन पर बातचीत को बेहतर अनुभव बताएं | उनके फोन का तुरंत जवाब दें | यदि ग्राहक को फोन का इंतजार भी करना पड़े तो उन्हें अच्छा म्यूजिक सुनाई देना चाहिए | अपनी बातचीत मुस्कराहट के साथ शुरू करनी चाहिए |
पढने के लिए धन्यवाद | अगर आप मुझे कुछ कहना चाहते है तो कमेन्ट में बोल सकते है |