नई दिल्ली। अचानक इस्तीफा देकर और फिर वापस लेकर सुर्खियों में आए प्रॉपटी पोर्टल Housing.com के सीईओ राहुल यादव ने अपनी छवि सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। यादव ने कंपनी के 2251 कर्मचारियों को 150 से 200 करोड़ रुपए के अपने सभी निजी शेयरों को आंवटित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर भी विराम लगाने की पहल की है। यादव के इस कदम से उनके लिए भविष्य में कंपनी छोड़ना भी आसान हो जाएगा।
कंपनी के निवेशकों की बैद्धिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए राहुल यादव ने 30 अप्रैल को अपना इस्तीफा दे दिया था। बाद में माफी मांगते हुए 5 मई को अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। यादव ने कहा था कि वह अभी सिर्फ 26 साल के हैं। इस उम्र में पैसे के लिए गंभीर होना अभी जल्दबाजी होगी। लोकॉन सॉल्यूशंस के पास हाउसिंग डॉट कॉम का स्वामित्व है।
इस मामले से जुड़े सूत्र ने बताया कि राहुल यादव ने अपने हिस्से के शेयर को आवंटित करने के मसले पर ना तो निदेशक मंडल में चर्चा की ना ही इस बारे में निवेशकों को जानकारी दी। नाम उजागर न करने की शर्ता पर सूत्र के बताया कि राहुल ने यह कदम केवल कंपनी से बाहर निकलने की प्रक्रिया को सुरक्षित करने का काम किया है। यदि वह सही में अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देना चाहते तो अपने शेयर नहीं आवंटित करते।
सूत्र के अनुसार 5 मई को बोर्ड की बैठक के दौरान संस्थापक सदस्यों और निवेशकों ने एक एम्प्लाई स्टॉक ओनरशिप प्लान तैयार करने के लिए अपने शेयरों का एक हिस्सा छोड़ने का फैसला किया। हालांकि इस मसले को सख्ती नहीं है।
यादव ने क्या कहा
सूत्र ने बताया कि अपने इस कदम के बारे में राहुल यादव ने कहा, कि हाउसिंग को केवल दो वजहों से शुरू किया गया। वैश्विक स्तर पर घर तलाश रहे लोगों की समस्या को समाधान करना था। इस समस्या ने मुझे झकझोर दिया। हर देश में इस काम में चार-पांच बड़े प्लेयर लगे हुए हैं, फिर भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। दुनियाभर में करीब 500 बड़े रियल एस्टेट प्लेयर हैं। हम सभी को एक साथ जोड़कर रियल्टी के लिए एक वैश्विक कंपनी बनाना चाहते थे ताकि एक कंपनी उच्च स्तर की आरएंडडी और तकनीक इनोवेशन का खर्च वहन कर सके।
12 आईआई ग्रेजुएट ने रखी थी Housing.com
आईआईटी-बॉम्बे के 12 ग्रेजुएट ने जून 2012 में Housing.com की नींच रखी थी। इनमें से राहुल यादव भी एक हैं। संस्थापक सदस्यों में से तीन कंपनी को कुछ समय पहले छोड़ चुके हैं। यादव के पास कंपनी में चार फीसदी शेयर जबकि अन्य के पास आठ से 10 फीसदी के बीच में शेयर हैं। निवेशकों ने हाउसिंग डॉट कॉम पर भरोसा जताया है। चार दौर की फंडिंग में अबतक निवेश कंपनी ने करीब 12.1 करोड़ डॉलर का निवेश कर चुके हैं।
150 शहरों में विस्तार की योजना
Housing.com की अगली दो तिमाहियों में रोजाना अपनी लिस्टिंग 10 से 20 हजार प्रतिदिन करने की है, जो अभी 5000 है। कंपनी का उद्देश्य अपना विस्तार 100 से 150 शहरों में करना है। अभी कंपनी 55 शहरों में है। देश के प्रॉपर्टी पोर्टल्स में शीर्ष पर आने के लिए हाउसिंग डॉट कॉम ने इंडियन रियल एस्टेट फोरम को पिछले महीने करीब 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। इंडियन रियल एस्टेट फोरम एक्सचेंज के यूजर जानकारियां, अनुभव और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, बिल्डर व इससे जुड़े मुद्दों पर अपनी बात साझा करते हैं।