विंध्य क्षेत्र में नकली नोटो की सप्लाई धड़ल्ले से जारी है। बड़े पैमाने पर नकली नोट स्थानीय बाजार में खपाये जा रहे हैं। इसको लेकर सीबीआई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना स्टेशन परिसर से कुछ युवकों को नकली नोट की खेप ट्रेन से उतारते हुए पकड़े जाने की खबर है। जिसे नकली नोट व हवाला कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसी तरह रीवा में टीम ने दबिश देकर नेहरु नगर से एक संदेही को हिरासत में लिया है। इस संबंध में सीबीआइ्र्र अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर हैं। जबकि सतना व रीवा में एक दर्जन से ज्यादा सीबीआई अधिकारी जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।
सीबीआई को मुखबिर से सूचना मिली थी सतना सहित रीवा, सीधी व सिंगरौली में नकली नोटो की सप्लाई व हवाला का करोबार चल रहा है। इसके लिए एक गिरोह काम कर रहा है, जो विंध्य क्षेत्र को पूरी तरह से जानता है और नेटवर्क तैयार कर रखा है। सूचना के आधार पर सीबीआई मामले की जांच को आगे बढ़ाना शुरू किया, सूचना सही थी, जिसके आधार पर एक टीम बनाई गई और रंगे हाथ गिरोह के सदस्यों को पकडऩे की योजना बनाई गई। टीम ने कामयाबी हासिल की और सतना स्टेशन में ट्रेन से नोटो की खेप उतारते हुए कुछ युवकों को पकड़ लिया। बैग में नकली नोट छुपाकर लाये जा रहे थे। बताया गया है कि हावड़ा-मुंबई मेल से खेप को लाया गया था। युवकों से पूछताछ जारी है, जिसके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
इलाहाबाद टू कोलकाता
विंध्य में पहले भी नकली नोटो का कारोबार पकड़ा जा चुका है। जांच में तथ्य सामने आया था कि इलाहाबाद के रास्ते से नकली नोटो की सप्लाई होती है। लेकिन हावड़ा-मुंबई मेल से खेप के उतरने का मतलब है कि कोलकाता के रास्ते ङ्क्षवध्य में नकली नोट आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो बर्धमान स्टेशन से संदेही नोटों की खेप के साथ चढ़े थे।
पुलिस को दूर रखा
सीबीआई की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस को पूरी तरह से दूर रखा गया है। आलम ये है कि आरपीएफ व जीआरपी तक की मदद नहीं ली गइ्र्र है। सीबीआई अपने स्तर पर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।
रात में कई जगह दबिश
सूत्र बताते हैं कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में स्थानीय संपर्क की बात कही है। सीबीआई अधिकारियों ने रात के वक्त जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारने की रणनीति तैयार की है। जो आगामी कई दिनों तक चलेगी।
नकली नोट का ट्रेन रूट
नकली नोटों का काला कारोबार बढ़ाने में रेलवे को माध्यम बनाया जा रहा है। इस बात को सीबीआई की कार्रवाई ने भी साबित कर दिया है। बताया गया है कि सीबीआई ने युवकों को ट्रेन से नकली नोटो से भरे बैग को उतारते हुए पकड़ा है।
पूछताछ रिटर्निंग रूम में
पकड़े गए संदेहियों को रेलवे रिटर्निंग रूम में रखा है। जिनसे वहीं सीबीआइ्र्र अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। कमरे के आस-पास किसी भी व्यक्ति को आने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।
कुछ संदिग्ध मामलों की जांच चल रही है, सारी स्थिति साफ होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। संभव है कि बुधवार तक जानकारी एकत्रित हो जाए।