नयी दिल्ली : ओडिशा की एक फिल्म निर्माता कंपनी के मालिक को दक्षिण दिल्ली के हौज खास क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
इस व्यक्ति ने एक चिटफंड योजना के जरिये लोगों को करीब 230 करोड़ रूपये का कथित रूप से चूना लगाया था।
आरोपी प्रवेश चंद्र राउत एक उड़िया अखबार का मालिक है और उसने चार उड़िया फिल्में बनाई हैं। वह रियल एस्टेट और आधारभूत ढांचा कारोबार में भी है।
See Also: अधिक ब्याज का लालच देकर लाखों की ठगी, पांच पर केस