कोलकाता। आम लोगों को शानदार रिटर्न का झांसा देकर उनसे अरबों रुपये की उगाही करने वाले सारधा समूह ने उस धनराशि के अच्छे-खासे हिस्से का पश्चिम बंगाल सरकार के विभिन्न विभागों एवं उनसे संबद्ध संस्थाओं में भी निवेश किया था। इस घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह खुलासा किया है।
ईडी के मुताबिक सारधा समूह की कंपनियां राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं उनसे संबद्ध संस्थाओं की परियोजनाओं एवं गतिविधियों में 150 करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश कर चुकी हैं। इनमें ग्रामीण विकास एजेंसी, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शामिल हैं। जांच में यह भी पता चला है कि सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन ने राजनेताओं को खुश करने के लिए साल्टलेक स्थित एक पांच सितारा होटल में शानदार पार्टी का आयोजन किया था।
यह पार्टी कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह का हिस्सा थी, जहां आमंत्रित लोगों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। इस पार्टी पर करीब 28 लाख रुपये खर्च किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक इन सरकारी विभागों व उनसे संबद्ध संस्थाओं को सारधा समूह के साथ हुए इन वित्तीय लेनदेन पर जल्द जवाब देना पड़ सकता है।
See Also: सारधा घोटाला: सीबीआई जांच में तेजी, सांसद विवेक गुप्ता को भेजा नोटिस