गिरिडीह जिले में ननबैकिंग कंपनी शारदा प्लेजर एंड एडवेंचर लिमिटेड पर निवेशकों के डेढ़ करोड़ रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा है।
इस संबंध में कोर्ट में दायर परिवाद पत्र के आलोक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर गिरिडीह नगर थाना में शनिवार को एफआइआर दर्ज की गई है।
मामले के सूचक कमलजोर के मो़ मेहताब हैं। नगर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत सात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।
See Also: 50 करोड़ रुपए की ठगी करने वाली कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार