कोलकाता। करोड़ों रुपये के सारधा घोटाले में शामिल होने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के करीबी पेंटर शुभप्रसन्ना के 48 लाख कीमत के फ्लैट को सील कर दिया है।
साथ ही सारधा घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस सांसद सृंजय बोस के साढ़े दस करोड़ रुपये के सरकारी बांड को ईडी अधिकारियों ने जब्त किया है।
इसके अलावा सृंजय बोस के राजारहाट स्थित डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के 50 बैंक एकाउंट को भी सील किया गया और उनकी दिल्ली व गुवाहाटी की कई संपत्तियों को जब्त किया गया है।