दो चिटफंड कंपनी के डॉयरेक्टर्स के खिलाफ दो अलग-अलग थाने में अपराध पंजीबद्ध हुए हैं। जेवरा सिरसा पुलिस ने जहां साई प्रसाद के डॉयरेक्टर के खिलाफ तो दुर्ग पुलिस ने एचबीएन कंपनी के डॉयरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी कम समय में रकम दोगुना करने का आश्वासन देती थी। जेवरा सिरसा पुलिस ने इस मामले में साई प्रसाद के एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर एचबीएन कंपनी के खिलाफ जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक करंजा भिलाई निवासी भागवत साहू ने अहिवारा निवासी देवाली राम साहू के माध्यम से साई प्रसाद नामक चिंटफंड कंपनी में साढ़े चार लाख रुपए जमा किए। बाद में कंपनी फरार हो गई। प्रार्थी ने सोमवार को ऐजेंट देवाली राम साहू और कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कराया। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली पुलिस थाने में कसारीडीह निवासी प्रार्थी अनसू्र्या प्रकाश ने 19 अगस्त 2008 से 19 अक्टूबर 2014 तक एचबीएन कंपनी में प्रतिमाह 240 रुपए जमा किया था। लेकिन कंपनी बंद हो गई।