ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील को महाराष्ट्र एफडीए से तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र एफडीए बिना प्रिसक्रिप्शन के दवा बेचने के मामले में स्नैपडील और इसके मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर करने जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन दवाएं बेचने के मामले में दूसरी वेबसाइट की जांच भी कर रहा है।
महाराष्ट्र एफडीए ने दवा डिस्ट्रीब्यूट करने वालों पर भी एफआईआर का आदेश दिया है। महाराष्ट्र एफडीए ने अप्रैल में दफ्तर और गोदाम की जांच की थी और चेतावनी के बावजूद स्नैपडील ने दवाइयों की बिक्री जारी रखी। लिहाजा महाराष्ट्र ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री की जांच के लिए सेल बनाया और ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को निर्देश देने के लिए अलर्ट किया।
ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई को ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई करने को कहा गया। ड्रग कंट्रोलर डीजीसीआई ने ऑनलाइन दवाओं की बिक्री करने वाली 18-19 वेबसाइट की जांच की। इस मामले में दोषी पाए जाने पर 3-5 साल की सजा का प्रावधान है।