रायगढ़ । चिटफंड कंपनी के जरिए लोगों से ठगी करने वाले अनूप कंकरवाल को चक्र धर नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 420, 120 के तहत मामला दर्ज था।
चक्र धर नगर क्षेत्र निवासी अनूप कंकरवाल चिटफंड कंपनी गुरूसाई रियल इस्टेट में काम करता था। उसके द्वारा विवेक श्रीवास्तव से 50 हजार रुपए की ठगी की गई थी। तय समय पर जब उसने रुपए नहीं लौटाया तब विवेक श्रीवास्तव द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायत की गई थी। चूंकि पुलिस ने उसके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया था मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। ऐसे में करीब दो माह बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।