Ranchi: राज्य में जल्द ही प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ डिपोजिटर (PID) (Protection of interest of the depositors) रूल्स बन लागू हो जायेगा. रूल्स बन गये हैं, कैबिनेट से पास होते ही नोटिफिकेशन जारी होगा. इनके गठन के बाद राज्य में आम लोगों को निवेश के नाम पर ठगनेवाली कंपनियों पर लगाम लगायी जा सकेगी.
यह बात रिजर्व बैंक के अधिकारियों के साथ राज्य के वरीय अधिकारियों की हुई बैठक के बाद कही गयी. जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक (झारखंड-बिहार) एम के वर्मा (MK Verma) ने दी.
उन्होंने बताया कि इससे संबंधित मामलों के छह माह में निबटारे के लिए स्पेशल कोर्ट के गठन का भी निर्णय लिया गया. रजिस्ट्रार ऑफ चिटफंड की नियुक्ति पर भी जल्द निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि पीआइडी गठित हो जाने के बाद जिला स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत कर शक्तियां दी जायेंगी.
सब कमेटी की बैठक भी हर माह करने का निर्णय लिया गया. रिजर्व बैंक ने जल्द से जल्द पीआइडी (PID) नियम लागू करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि बिहार में पीआइडी (PID) रूल्स बन गये हैं और अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कोर्ट के लिए भी नोटिफिकेशन हो गया है. बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता में हुई.
नहीं आ सके सीएस: एसएलसीसी (SLCC) की बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा (Rajiv Guba) नहीं आ सके. इसलिए बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त को करनी पड़ी. पिछली बैठक में भी मुख्य सचिव नहीं आ सके थे. एसएलसीसी (SLCC) की बैठक सीएस कार्यालय द्वारा ही बुलायी जाती है.