Entire World Celebrated New Year 2015

Entire World Celebrated New Year 2015


नई दिल्ली। देश के साथ ही दुनियाभर के तमाम शहरों ने बीती रात 2014 को अलविदा कहने के साथ 2015 का जोरदार स्वागत किया। हर तरफ आतिशबाजी से आसमान रंग बिरंगा नजर आया। तमाम शहरों में नए साल का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया।





न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया गया। इसके अलावा बर्लिन, सिडनी, हांगकांग, बैंगकॉक, ताईपेई, मॉस्को में भी नए साल के जश्न को लेकर बेहद उत्साह नजर आए। हर तरफ आतिशबाजी कर नए साल के आगाज की खुशी मनाई गई।





दुनिया के अलग अलग हिस्सों में धूमधाम से नए साल का स्वागत किया गया। जर्मनी के बर्लिन में जश्न मनाने इकट्ठा हुए लोगों ने मिलकर काउंट डाउन के साथ नए साल को वेलकम किया। जिसके बाद पटाखों और रोशनी से शहर जगमगा उठा।





ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हर साल बेहद शानदार तरीके से आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया जाता है। आज भी नए साल का स्वागत सिडनी में शानदार आतिशबाजी से किया गया।





भारत में भी नया साल खूब धूमधाम से मनाया गया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मशहूर गोवा में ना सिर्फ भारत के लोग बल्कि टूरिस्ट्स भी जश्न में डूबे दिखे। डांस गाने के साथ नए साल का जोरशोर से स्वागत किया गया। इसके साथ ही आतिशबाजी भी देखने को मिली। नए साल का जश्न मनाते बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला।

वडोदरा में सुबह सुबह स्कूली बच्चों ने कुछ खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया। वडोदरा की एक स्कूल के बच्चों ने नए साल का स्वागत करते हुए स्वच्छ भारत 2015 का फॉर्मेशन बनाया और देश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। वडोदरा के इस स्कूल के बच्चे स्वच्छ भारत का संदेश दे रहे हैं और इस तरीके से कर रहे हे वाले नए साल का स्वागत। स्कूल के बच्चों ने स्वच्छ भारत 2015 का फ्रोमेशन बनाया और संदेश दिया की नए साल में गंदकी ना फैलाएं और इस तरीके से नए साल का स्वागत कीजिए।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1277
  • Favorite
  • 01 January, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon