Distance from public loss Emphasis on community policing
Admin | 06 February, 2016 | 997 | 3980
![Distance from public loss Emphasis on community policing Distance from public loss Emphasis on community policing]()
सरगुजा रेंज के नए आईजी के रूप में दीपांशु काबरा ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जिला मुख्यालय पंहुचे। अपने प्रथम प्रवास पर उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों के त्वरित निराकरण करने पर उनका जोर होगा। इसके लिए जरूरी होगा तो व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस व आम लोगों के बीच दूरी को कम करने प्रयास किया जाएगा।
इसके लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा। इससे पुलिस का नेटवर्क मजबूत होगा और अपराधों में अपने आप कमी आएगी। पदभार ग्रहण के बाद श्री काबरा पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब की पुलिसिंग में काफी बदलाव आ गया है। पुराने समय में आम आदमी व पुलिस के बीच इतनी दूरियां नहीं थी। पुलिस के पास अपने रिसोर्स ज्यादा थे और इससे अपराधों पर नियंत्रण पाना पुलिस के लिए आसान होता था लेकिन वर्तमान समय में फास्ट लाइफ के कारण पुलिस व आम लाेगों के बीच गैप बढ़ा है जिससे रिसोर्सेज में कमी आई है। इस गैप को पाटने की जरूर है। उन्होंने कहा कि थानों से रिपोर्ट को लेकर आने वाली शिकायतों के निराकरण पर जोर दिया जाएगा। ऐसे मामलों के लिए यदि जरूरत पड़ी तो व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि थाने में अपनी शिकायत को लेकर पहुंचने वाले लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी और हर मामले में एफआईआर दर्ज करावाए जाएंगे।जिससे की जिले में कोई बड़ा अपराध घटित ना हो पाए।जिले में थाना प्रभारियों की कमी के बारे में पूछे जाने पर श्री काबरा ने कहा कि राज्य में अभी कई प्रमोशन होने है और कई अभी परिविक्षाधीन है उनका प्रशिक्षण पूर्ण होने जाने के बाद जिले से बल की कमी दूर हो जाएगी।दिपांशु काबारा एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों से मुलाकात की।इस दौरान उनके साथ एसपी गिरीजाशंकर जायसवाल,एएसपी श्रीमती नेहा पांडेय भी साथ में थी।
सरगुजा रेंज के अाईजी दिपांशु काबारा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में चिटफंड कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा।जिले में अवैध रूप से चलने वाले चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी इनके द्वारा बीना परमिशन के ही जिले में चिटफंड कंपनी का कारोबार किया जाता है और इनके द्वारा गरीबों को झांसा में लेकर उनकी मोटी रकम लेकर फरार हो जाते हैं जिसे जिले में नहीं चलने दिया जाएगा।श्री काबरा ने कहा कि चिटफंड कंपनी के साथ-साथ मानव तस्करी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में नहीं चलने देंगे
चिटफंड कंपनी
दौरा कार्यक्रम
इसके लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा। इससे पुलिस का नेटवर्क मजबूत होगा और अपराधों में अपने आप कमी आएगी। पदभार ग्रहण के बाद श्री काबरा पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब की पुलिसिंग में काफी बदलाव आ गया है। पुराने समय में आम आदमी व पुलिस के बीच इतनी दूरियां नहीं थी। पुलिस के पास अपने रिसोर्स ज्यादा थे और इससे अपराधों पर नियंत्रण पाना पुलिस के लिए आसान होता था लेकिन वर्तमान समय में फास्ट लाइफ के कारण पुलिस व आम लाेगों के बीच गैप बढ़ा है जिससे रिसोर्सेज में कमी आई है। इस गैप को पाटने की जरूर है। उन्होंने कहा कि थानों से रिपोर्ट को लेकर आने वाली शिकायतों के निराकरण पर जोर दिया जाएगा। ऐसे मामलों के लिए यदि जरूरत पड़ी तो व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि थाने में अपनी शिकायत को लेकर पहुंचने वाले लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी और हर मामले में एफआईआर दर्ज करावाए जाएंगे।जिससे की जिले में कोई बड़ा अपराध घटित ना हो पाए।जिले में थाना प्रभारियों की कमी के बारे में पूछे जाने पर श्री काबरा ने कहा कि राज्य में अभी कई प्रमोशन होने है और कई अभी परिविक्षाधीन है उनका प्रशिक्षण पूर्ण होने जाने के बाद जिले से बल की कमी दूर हो जाएगी।दिपांशु काबारा एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों से मुलाकात की।इस दौरान उनके साथ एसपी गिरीजाशंकर जायसवाल,एएसपी श्रीमती नेहा पांडेय भी साथ में थी।
सरगुजा रेंज के अाईजी दिपांशु काबारा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में चिटफंड कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा।जिले में अवैध रूप से चलने वाले चिटफंड कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी इनके द्वारा बीना परमिशन के ही जिले में चिटफंड कंपनी का कारोबार किया जाता है और इनके द्वारा गरीबों को झांसा में लेकर उनकी मोटी रकम लेकर फरार हो जाते हैं जिसे जिले में नहीं चलने दिया जाएगा।श्री काबरा ने कहा कि चिटफंड कंपनी के साथ-साथ मानव तस्करी पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में नहीं चलने देंगे
चिटफंड कंपनी
दौरा कार्यक्रम