इंदौर। चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने डीएचएफएल और बीएनबी चिटफंड कंपनी के ऑफिस सील कर दिए, जबकि अन्य स्थानों पर ताले लगे मिले।
एसडीएम शालिनी श्रीवास्तव और उनकी टीम विजय नगर क्षेत्र स्थित एरन हाइट्स में चल रही डीएचएफएल चिटफंड कंपनी के ऑफिस पहुंची। यहां पर कंपनी के कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे। टीम ने मौके पर कर्मचारियों से पूछताछ की। ऑफिस से दस्तावेज लेने और कर्मचारियों से बयान लेने के बाद टीम ने ऑफिस को सील कर दिया।
कुछ दिनों पहले ही चार लोगों ने कंपनी के खिलाफ पैसे लेकर दोगुना करने की शिकायत की थी। पुलिस ने भी 15 दिन पहले ही कर्मचारियों के बयान लिए थे।
एसडीएम अजित श्रीवास्तव व उनकी टीम पलासिया स्थित बीएनबी चिटफंड कंपनी के दफ्तर पहुंची। यहां भी कंपनी के कर्मचारी काम करते मिले। टीम ने दस्तावेज जब्त कर ऑफिस सील कर दिया। इसी कंपनी का एक और कार्यालय विजय नगर स्थित शालीमार टाउनशिप के पीछे था। प्रशासन ने उसे भी सील कर दिया।
एसडीएम रवीश श्रीवास्तव भी कार्रवाई के लिए साउथ तुकोगंज स्थित क्यू 7 लिमिटेड और एमजी रोड पर गुरु साईं चिटफंड कंपनी पहुंचे। दोनों कंपनियों पर ताले लटके मिले।