मोहाली। पंजाब के मोहाली में एक लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। लड़की की हत्या का आरोप लगा है उसके प्रेमी पर। बताया जा रहा है कि ये लड़की आरोपी युवक की प्रेमिका थी। मृतका की पहचान फिरोजपुर की रहने वाली अमनदीप कौर के तौर पर हुई है।
अमनदीप कौर मोहाली फेस 5 में एक पीजी में रहती थी और बीसीए की पढ़ाई कर रही थी। जबकि आरोपी की पहचान फिरोपुर के ही रहने वाले गुरमीत सिंह के रुप में हुई है। एसएसपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया की गुरमीत सिंह और अमनदीप कौर एक दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन अलग जाति के होने कि वजह से अमनदीप के पिता उसकी शादी गुरमीत से नहीं कराना चाहते थे और अमनदीप भी अपने पिता के मर्जी के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी।
इसी बात से नाराज होकर गुरमीत ने अमनदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने लड़की को तीन गोलियां मारी और फरार हो गया। अमनदीप को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- विजय राणा