Most Viewed MLM News
1072 GRAMIN DAK SEVAK (GDS) Job 2017 ODISHA POSTAL CIRCLE RECRUITMENT
1072 GRAMIN DAK SEVAK (GD...
NURSE Government Jobs 2017 GOVERNMENT OF BIHAR RECRUITMENT
NURSE Government Jobs 201...
100 TEACHER Government Jobs 2017 KMC RECRUITMENT
100 TEACHER Government Jo...
Industry Experts Suggestions On How To Improve Your Multi Level Marketing
Industry Experts Suggesti...
Top 7 Best MLM Network Marketing Companies 2018 in India
Top 7 Best MLM Network Ma...
1065 ASSISTANT ENGINEER Government Jobs Post 2017 BPSC RECRUITMENT
1065 ASSISTANT ENGINEER G...
606 STATION CONTROLLER and other Job 2017 GUJARAT METRO RAIL RECRUITMENT
606 STATION CONTROLLER an...
TRAINEE ENGINEER and other vacancy LATEST JOBS IN CVPP RECRUITMENT 2018
TRAINEE ENGINEER and othe...
Government Says India Seeks To Block Most Cryptocurrencies in New Bill
Government Says India See...
PEON Government Recruitments 2017 ECOURTS JOBS NOTIFICATION
PEON Government Recruitme...

Debt-ridden woman had hanged

Debt-ridden woman had hanged


  • ग्लोबल चिटफंड कंपनी में बतौर एजेंट कार्यरत थी लड़की

  • ग्राहकों का भुगतान नहीं होने पर की आत्महत्या



रायगढ़ (निप्र)। ग्लोबल चिटफंड कंपनी में बतौर एजेंट कार्यरत युवती ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। आरंभिक जांच पड़ताल में चिटफंड कंपनी द्वारा ग्राहकों का रुपए डकारने से युवती के नाराजगी की बात सामने आ रही है। बताया जाता है युवती ने सैकड़ों ग्राहक बनाए थे जिनकी मैचुरिटी होने के बाद कंपनी भुगतान नहीं कर रही थी। ऐसे में युवती पर दबाब बना था। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने युवती की मौत के संबंध में मर्ग पंजीबद्घ कर बारिकी से छानबीन कर रही है।



शहर के इंदिरा नगर में रहने वाली बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा सविता निषाद पढ़ाई के साथ चिटफंड कंपनी ग्लोबल इंडिया में एजेंट का काम करती थी। बताया जाता है कि तीन साल पहले युवती ने बतौर एजेंट काम शुरू किया था। ऐसे में युवती लोगों के पास जाकर कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करती और उन्हें कंपनी में जोड़ने लगी। ऐसे में अब तक उसके अब तक करीब सैकड़ों ग्राहक बन चुके थे। बताया जाता है कि कंपनी अपने ग्राहकों को बहुत लुभावने प्रस्ताव देती थी जिससे बहुत जल्द उसपर लोग यकीन करने लगे। वहीं युवती के स्थानीय होने से उसके जान पहचान नाते रिश्तेदार भी कंपनी के ग्राहक बन गए थे। मगर कुछ दिन से चिटफंड कंपनी ग्राहकों को रुपए देने में अनाकानी कर रही थी। जिससे युवती पर दबाव बनने लगा था। बताया जाता है कि युवती इसी से बहुत परेशान रहा करती थी। ऐसे में आज जब उसके परिजन बाहर गए थे तब उसने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए दुपट्टे का फंदा तैयार किया और उसमें लटककर आत्महत्या कर ली।



बड़ी बहन की रिश्ता करने बिलासपुर गए थे पिता



बताया जाता है कि युवती के पिता पलमा निषाद शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं जिनकी 9 संतान हैं। मृतक सविता निषाद पांचवें नम्बर की थी। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि पलमा निषाद अपनी चौथे नम्बर की पुत्री का रिश्ता कराने बिलासपुर गए थे। इसी बीच युवती ने सूनेपन का फायदा उठाकर घर में आत्महत्या कर लिया।



कंपनी पर होगी कठोर कार्रवाई



युवती की मौत के बाद कोतवाली पुलिस चौकन्नी हो गई है। कोतवाली थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला ने बताया कि आरंभिक जांच पड़ताल के आधार पर चिटफंड कंपनी उनके निशाने पर है। जांच रिपोर्ट पेश होने के बाद कंपनी के उपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



See Also: चिटफंड कंपनियों ने शेयर सर्टिफिकेट जारी कर ग्राहकों को फंसाया


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1335
  • Favorite
  • 18 April, 2016
Previous Next
App
Install