मुजफ्फरपुर। सोमवार से डाटा इंट्री ऑपरेटर पूर्व घोषणा के तहत दो दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर चले गए। उन्होनें सोमवार को सभी विभागों के कंप्यूटरीकरण कार्य को ठप कर समाहरणालय के समक्ष दो दिनी धरना शुरू कर दिए।
बिहार राज्य डाटा इंट्री/ कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के तत्वावधान में धरने की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ने की। धरना मंगलवार को भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ऑपरेटरों को तृतीय संवर्ग में समायोजन नहीं करेगी, तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।