बैतूल। जिला पंचायत में डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा पद पर कार्यरत एक युवती ने अपने परियोजना अधिकारी पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का अरोप लगाया है। युवती ने इस बाबत एक आवेदन एसपी ऑफिस में दिया है जहां से मामला महिला थाने भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में राजीव गांधी जलग्रहण मिशन के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ युवती ने परियोजना अधिकारी जेएस भदौरिया पर छेड़छाड़ के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का अरोप लगाया है।
जिला पंचायत में मार्च 2012 से संविदा नियुक्ती पर आई युवती का अरोप है कि भदौरिया उससे पिछले कुछ महिनों से लगातार प्रताडि़त कर रहा है।
वह उससे ना सिर्फ अश्लील बातें करता है बल्कि उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा है। युवती का कहना है कि भदौरिया लगातार उसे व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजता है। उसने युवती को संबंध नहीं बनाने पर नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी है।
परियोजना अधिकारी की हरकतों से परेशान युवती ने एसपी ऑफिस में इस बाबत आवेदन दिया है जिसके बाद एसपी ने मामला महिला डेस्क के पास भेज दिया है। महिला डेस्क ने युवती के बयान लेने के साथ ही उसके व्हाट्सएप्प में भेजे गए लगभग १७० मैसेज भी देखे और इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।