- नन बैंकिंग कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को चलेगा अभियान
JAMSHEDPUR: चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों पर जल्द ही प्रशासन की शिकंजा कसने वाला है. जिला प्रशासन जल्द ही सभी चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों को चिह्नित कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है. इससे सभी कंपनियों के दस्तावेज खंगाले जाएंगे. जिला प्रशासन से बिना रजिस्ट्रेशन कराए कारोबार करने वाली कंपनियों की संपत्ति को पूरी तरह जब्त करने का भी आदेश है. साथ ही दोष सिद्ध होने पर एक लाख रुपए का जुर्माना और क्0 साल तक की सजा का भी प्रावधान है.
डीसी ने दिया आदेश
चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. अमिताभ कौशल ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. कार्यालय के जिला सभागार में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत सभी डीएसपी, दोनों एसडीओ (धालभूम व घाटशिला अनुमंडल), उप विकास आयुक्त विनोद कुमार तथा जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार की मौजूदगी में बैठक की गई. बैठक में बताया गया कि झारखंड सरकार ने राज्य के जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण में (वित्तीय संस्थाओं में) नियमावली-ख्0क्भ् गठित की है. इसकी अधिसूचना जिले में पिछले भ् अगस्त को मिल चुकी है. इसके तहत चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सभी डीएसपी को दी गई है. डीएसपी अपने-अपने इलाकों में काम कर रही चिटफंड और नन बैंकिंग कंपनियों की सूची बनाएंगे. डीसी ने सभी डीएसपी को निर्देश दिया कि एक अभियान चला कर सुनिश्चित करें कि जितने भी नन बैंकिंग कंपनियां कार्यरत हैं वह अपने सभी दस्तावेज के साथ डीसी ऑफिस आ कर रजिस्ट्री कराएं.
- Also See: चिटफंड कंपनी के मालिक की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा