मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत को ‘काफी खतरनाक टीम’ करार देते हुए कहा कि गत चैम्पियन टीम के पास काफी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वह मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में अपने खिताब का बचाव कर सकती है.
दो बार आस्ट्रेलिया की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान रहे पोंटिंग ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में काफी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. अगर वे अपनी क्षमता के मुताबिक अच्छा खेलना शुरू कर दें तो वे काफी खतरनाक होंगे.’’ भारत ने खिताब की रक्षा के अभियान की शुरूआत विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 76 रन से हराकर की.
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगता हे कि वे बेहतर होंगे. उस दिन भारत ने काफी उत्साहवर्धक शुरूआती की, हालांकि मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम काफी कमजोर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय श्रृंखला में मुश्किल समय के बाद विश्व कप में उतरा है. लेकिन मुझे लगता है कि इसके बाद उन्हें कुछ समय मिला और उन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरूआती में मजबूत होना शुरू कर दिया.’’ तीन बार विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे पोंटिंग का हालांकि मानना है कि भारत को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है.
बीसीसीआई टीवी ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ‘‘गेंदबाजी चिंता का विषय है, यह हमेशा से रही है. भारतीय टीम जब भी आस्ट्रेलिया या इसके जैसे हालात में खेलती है तो गेंदबाजी हमेशा से कमजोर पक्ष रहा है. उनकी बल्लेबाजी हालांकि असाधारण है. हम सभी को यह पता है.’’ पोंटिंग ने हालांकि आस्ट्रेलिया को रिकार्ड पांचवीं बार विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है. मुझे ठप्पा उन पर अच्छा लगता है. मैं जिन विश्व कप में टीम का हिस्सा रहा उनमें से अधिकांश में हम प्रबल दावेदार रहे. लेकिन आप इस बारे में नहीं सोचते. आप सिर्फ मैदान उतरने के बारे में सोचते तो और अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश करते हो.’’ आस्ट्रेलिया के साथ ही पोंटिंग में विश्व कप के सहमेजबान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भी काफी उम्मीदे हैं.