सीकर - हजारोंलोगों को सदस्य बनाकर करोड़ों का कारोबार कर रही एक चिटफंड कंपनी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कंपनी से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रविवार को बस डिपो के पास स्थित एक होटल में कंपनी की सेमिनार करने आए थे। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने जिले में ही काफी सदस्य बना रखे हैं। सीओ सिटी सेठाराम बंजारा ने बताया कि रविवार सुबह जानकारी मिली थी कि बस डिपो के पास स्थित मारुति नंदन होटल में सेफ एंड सिक्योर इंश्योरेंस एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के प्रतिनिधि बैठक के लिए आए हैं। ये यहां पर लोगों को कंपनी की पॉलिसी समझाएंगे। इस पर उद्योग नगर थानाधिकारी महावीर सिंह ने टीम के साथ दबिश दी। इस पर पुलिस ने वहां से वार्ड 23 लक्ष्मणगढ़ निवासी विक्रम सैनी, वार्ड 26 लक्ष्मणगढ़ निवासी पंकज जोशी, सांगरवा निवासी महेश कुमार, सावंतसर गंगानगर निवासी राहुल धानिया, गोपीपुरा सोडाना विराटनगर जयपुर निवासी ओमप्रकाश, वार्ड 17 शाहपुरा जयपुर निवासी अशोक गौड़ बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया।
See Also: चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर से पैसे की मांग, प्रशिक्षु एसआई निलंबित