कवर्धा (ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक राहुल भगत के निर्देशन में गैर बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कवर्धा में प्राप्त शिकायत की जांच के बाद अपराध पंजीबद्घ कर लिया गया है। कवर्धा के रोज वेली हॉटल्स एंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी और पल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड में कार्यरत कर्मी, एजेंट तथा संचालक मंडल के विरूद्घ कोतवाली में अपराध पंजीबद्घ किया गया है। इनक खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया है। ये दोनों ही गैर बैंकिंग संस्थाएं भरतीय रिजर्व बैंक के अनुमति के बिना आम लोगों से पैसा जमा करा रहे थे। जिले में कार्यरत अन्य गैर बैंकिंग संस्थाओं के विरूद्घ जांच की जा रही है। साथ ही गैर बैंकिंग कंपनी में संलिप्त, संचालक एवं एजेंटों की पतासाजी कर गिरफ्तारी की कार्रवाही की जाएगी।
See Also: चिटफंड कंपनियों के जाल से निवेशकों को बचाने के लिए आया नया कानून