रामगढ़: छत्तरमांडू स्थित पुलिस ऑफिस में शनिवार को एसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर जिले में अपराध को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए तीन माह का प्रोग्राम तय किया है। इससे पहले एसपी की उपस्थित में यहां सभी थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकरियों को भारतीय प्रतिभूति और विनमय बोर्ड(सेबी) ने एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 'सेबी' के एजीएम ज्ञानेंद्र नीरज ने पुलिस पदाधिकारियों को चिटफंड कंपनियों के काम के बारे में जानकारी दी। पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया प्राय: क्षेत्र में मामला सामने आता है कि फंलना चिटफंड कंपनी लोगों को लाखों-करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया। संबंधित मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज भी की जाती है। ऐसी स्थिति में आपके इलाके में काम करने वाले चिटफंड कंपनियों के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें कि 'सेबी' के नियमानुसार चिटफंड कंपनी काम कर रही है या नहीं। 'सेबी' के तहत उनके पास कागजात क्या है। जांच-पड़ताल में 'सेबी' से संबंधित कागजात नहीं मिले तो तुरंत उस पर कार्रवाई करें। इस कार्यशाला के बाद एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में कोयला तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने की निर्देश दिया। इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टास्क फोर्स का गठन किया गया। टास्क फोर्स किसी भी थाने में जाकर कोयला तस्करी की छापेमारी करेगी। जिस थाना क्षेत्र में कोयला तस्करी होते पाया जाएगा, वहां के थानेदार पर सीधी कार्रवाई होगी। एसपी ने लगातार हो रही बाइक चोरी व छिनतई की घटना को रोकने के लिए भी पुलिस टीम गठित किया है। एसपी ने पिछले साल के अपराध की घटनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन थाना व ओपी में पुलिस बल की कमी है, वहां बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा एसपी ने अपराध रोकने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, एसडीपीओ दीपक कुमार, इंस्पेक्टर गोपी नाथ तिवारी, इंस्पेक्टर गिरीश दत्त मिश्र, इंस्पेक्टर दिनेश पासवान सहित सभी थाना व ओपी प्रभारी मौजूद थे।
See Also: पुलिसकर्मी की पत्नी 75 लाख की धोखाधड़ी में गिरफ्तार, रिकवरी शून्य