रायपुर। प्रदेश में चिटफंड कंपनियों द्वारा आपराधिक कृत्य व नकली नोट के प्रकरणों में पिछले सात वर्षों में कुल 601 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 256 प्रकरण में चालान न्यायालय में पेश किया गया है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन के प्रश्नों के उत्तर में श्री पैकरा ने बताया कि वर्ष 2009-10 से 30 अक्टूबर 2015 तक चिटफंड कंपनियों द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य तथा नकली नोट के 30 प्रकरण में सजा हुई है तथा 30 प्रकरण में दोषमुक्त हुए हैं। शेष प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। किसी भी प्रकरण में अनियमित वित्तीय कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की नहीं हुई है ग्रीन-रे इंटरनेशनल कंपनी के तीन बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। साई प्रकाश फाइनेंस एडवर्सरी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के तीन बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। एचबीएन कंपनी व बीपीएन कंपनी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बारह करोड़ 82 लाख 84 हजार 273 रुपए की राशि पीड़ितों को वापस की गई है।
See Also: चिटफंड कंपनी पर लगेगी लगाम, 11 संशोधन विधेयक सदन में पास