संबलपुर : चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे जस्टिस एमएम दस के विवादित बयान व इस मामले में सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री संजय दास वर्मा की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार रैली निकालकर जिलाधीश कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। रैली जिलाध्यक्ष सुरेश्वर मिश्र के नेतृत्व में निकली थी जो शहर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंची। इसके पश्चात राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चिटफंड मामले की जांच के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एमएम दास ने घोटाले के लिए निवेशकों को जिम्मेदार बताने जैसा विवादित बयान दिया है। ऐसे में निवेशकों को न्याय मिलने की उम्मीद कम ही है। उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया जाए ताकि निवेशकों को न्याय मिल सके।
वहीं कांग्रेसियों ने खाद्य व आपूर्ति मंत्री संजय दास पर भी निशान साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी चिटफंड कंपनियों से सांठगांठ है। अतएव इस मामले में मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अश्विनी गुरु, जयशंकर मिश्र, आसफ अली खान व सुधीर कुमार पंडा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
See Also: 7 हजार से ज्यादा गरीबों के 100 करोड़ रुपए लेकर चिटफंड कंपनियां फरार