अनूपपुर. कोतवाली थानांतर्गत हर्री गांव निवासी 35 वर्षीय टीमक प्रसाद रजक पिता विशाल रजक ने चिटफंड कंपनी सृष्टि केयर कंपनी द्वारा धोखे से पैसा हड़प लेने की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें टीकम प्रसाद रजक का कहना है कि सम्बंधित कंपनी द्वारा अधिक लाभ देने का झांसा देकर 20 हजार रूपए 5 जुलाई 2014 में जमा करवाएं थे। जिसमें जैतहरी निवासी नरेन्द्र राठौर, तथ संतोष राठौर के साथ एमएल फ्रांसिस शामिल था। लेकिन अब यह पैसे दिलाने से इंकार कर रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।