Dhamtari, Chhattisgarh: चिटफंड कंपनी, लुभावने स्कीम देकर रकम दुगुनी-तिगुनी करने वाली तथा लोगों से जमा लेने वाली कंपनियों के बारे में जाकर लोग थाने में जानकारी ले सकेंगे। लगातार ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो रहे लोगों को राहत देने और आर्थिक अपराध रोकने के लिए धमतरी पुलिस यह पहल करने जा रही है।
एसपी मनीष शर्मा (SP Manish Sharma) ने चर्चा में कहा कि पुलिस थानों में अब लोगों को आर्थिक सलाह देने के लिए पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति थाने में जाकर सलाह ले सकता है।
श्री शर्मा (Mr. Sharma) ने कहा कि कोई व्यक्ति यदि किसी कंपनी की स्कीम से प्रभावित होने के बाद उसमें रकम जमा करना चाहता है तो कंपनी के बारे में पुलिस से जानकारी ले सकता है। यदि किसी व्यक्ति को रकम जमा लेने वाली कंपनी पर संदेह है तो वह शिकायत भी कर सकता है। ताकि पुलिस जांच पड़ताल कर सके कि कंपनी के पास वैध दस्तावेज है या नहीं।
एसपी (SP) ने कहा कि कि लोग विभिन्न कंपनियों की सच्चाई जाने बगैर उसमें रकम जमा अथवा इनवेस्ट कर देते हैं। साधारण लोग बेवजह धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। ठगी और धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं।