नॉन-बैंकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
निवेशक सुरक्षा समिति ने कहा कि विभिन्न नॉन बैंकिंग कंपनियों को सरकार ने शिकायत के बाद सील कर रखा है. लेकिन जिन निवेशकों का पैसा इन कंपनियों के पास जमा है, उसे वापस दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
समिति के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि चिटफंड कंपनी के एजेंट व निवेशकों के प्रति सरकार असंवदेनशीलता दिखा रही है. उन्होंने सीएम से मांग की कि चिटफंड कंपनियों के निवेशकों के लिए सरकार की ओर से राहतकोष की घोषणा हो. साथ ही कंपनियों के अभिकर्ताओं पर जो पुलिसिया कार्रवाई हो रही है, उसे तत्काल रोका जाए.