CM House to be tackled chit fund agent arrested, later released
Admin | 01 April, 2016 | 1181 | 3980
रायपुर. चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई, निवेशकों के पैसे लौटाने समेत अन्य की मांग को लेकर अभिकर्ताओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। बूढ़ातालाब धरना स्थल से बड़ी संख्या में उन्होंने मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए रैली निकाली। पुलिस ने उन्हें सप्रे शाला के पास रोका। 5500 अभिकर्ताओं को गिरफ्तार किया। सप्रे शाला में अस्थाई जेल बनाकर एक घंटे तक इन्हें रखा गया, बाद में रिहा कर दिया।
- अभिकर्ताओं के प्रदर्शन की वजह से बूढ़ातालाब से होकर पुरानी बस्ती और निगम कार्यालय की ओर से आने-जाने वाला मार्ग प्रभावित रहा।
- छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के बैनर तले पिछले महीने से प्रदर्शन किया जा रहा है।
- संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 11 मार्च को विधानसभा के घेराव के बाद यह आश्वासन दिया गया था कि दो सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री से भी प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक नहीं बुलाया गया।
- इसी तरह निवेशकों का पैसा वापस दिलाने को लेकर भी प्रशासन गंभीर नहीं दिखा।
- कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कंपनी के ब्रांच ऑफिस को बंद किया गया और अभिकर्ताओं के ऊपर ही कार्रवाई की जाती रही।
- चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश के लाखों लोगों को झांसा देकर उनके साथ खिलवाड़ किया है।
लेकिन सरकार पैसे वापस दिलाने को लेकर गंभीर नहीं है। अभिकर्ता व उपभोक्ता संघ के सदस्यों ने बताया कि दो सूत्रीय मांग, कंपनियों पर कार्रवाई कर प्रदेश के सभी निवेशकों का पैसा वापस दिलाया जाए। निर्दोष अभिकर्ताओं के ऊपर पुलिसिया कार्रवाई बंद हो। इनके पूरा नहीं होने तक प्रदर्शन किया जाता रहेगा।