Civil Lines police station registered a case of duping millions chit through action, saffron arrested accused of embezzlement of 11 billion
Admin | 20 January, 2016 | 1155 | 3980
गया/मोतिहारी: गया जिले के सिविल लाइन थाने में दर्ज 11 सौ करोड़ रुपये के गबन के मामले में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले की केसरिया पुलिस ने आरोपित पूर्व जिला पार्षद सत्यदेव प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी सोमवार को केसरिया aमध्य वद्यिालय के पास से हुई. चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि गया पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है. गया पुलिस केसरिया के लिए रवाना हो चुकी है. गिरफ्तार पूर्व जिला पार्षद को गया पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
डीएसपी ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद सत्यदेव प्रसाद गुप्ता ने अपने बेटों के साथ मिल कर चिट एंड फंड कंपनी खोली थी. उस कंपनी का नाम रियल बॉड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड था. कंपनी 2007 में खुली थी. उसका मुख्यालय दिल्ली में था. कपंनी का डायरेक्टर पूर्व जिला पार्षद का बेटा सोनू कुमार था. उसमें पूर्व जिला पार्षद के साथ उनके चार बेटे सदस्य थे. बिहार के कई जिलों में इन लोगों ने कंपनी की शाखा खोली, जिनके जरिये लोगों से पैसा जमा करवाया गया. गया में भी कंपनी की शाखा थी. गया में सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये इस कंपनी में निवेश किया.
तीन साल पहले करोड़ों रुपये डकारने के बाद कंपनी बंद कर सभी फरार हो गये. मामले में गया के सिविल लाइन थाने में पूर्व जिला पार्षद सहित उनके पांच बेटों के विरुद्ध कांड संख्या 551/13 दर्ज है.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में गबन के मामले में पांच साल पहले सत्यदेव प्रसाद गुप्ता पकड़े भी गये थे. अरेराज डीएसपी नुरुल हक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर केसरिया थानाध्यक्ष अवधेश झा ने सोमवार को सत्येदव प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. सत्यदेव गुप्ता का घर केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में है. 2001 के पंचायत चुनाव में केसरिया 31 से जिला पार्षद चुने गये थे.