Chitfund assault victims will speak again, Kolkata In Will the CBI office siege
Admin | 07 January, 2016 | 1041 | 3980
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल के चिटफंड पीड़ितों व एजेंटों ने फिर से जोर-शोर से हल्ला-बोल आंदोलन का एलान कर दिया है. उत्तर बंगाल में करीब 109 चिटफंड कंपनियां सक्रिय थीं और लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये डकार कर रातों-रात गायब हो गयीं.
इनमें से कई कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू है, लेकिन ज्यादातर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है. ऐसे में चिटफंड कंपनियों ने एक बार फिर से जोरदार आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. यह जानकारी चिटफंड सफरर्स एंड एजेंट यूनिटी फोरम के नेता पार्थ मैत्र ने दी. वह यहां सीटू कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
श्री मैत्र ने कहा कि उत्तर बंगाल में सैकड़ों चिटफंड कंपनियां निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा गयीं, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 29 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ ही जांच हो रही है. जाहिर है कि लाखों निवेशक और एजेंट अपने पैसे वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इन लोगों को कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई कानूनी सहायता नहीं मिल पा रही है.