पंचकूला: जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सोंधी की अदालत ने चिटफंड घोटाले में आरोपी अशोक मित्तल, उनकी पत्नी चेतना मित्तल और बेटे अर्पित मित्तल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है। सेक्टर 4 पंचकूला निवासी मित्तल दंपत्ति ने किट्टियों के नाम पर पंचकूला एवं अन्य जिलों के लगभग 12 लोगों को 8 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था। अदालत ने 22 दिसंबर तक मित्तल दंपत्ति को गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया है। पंचकूला निवासी राम कुमार मित्तल, अजय अग्रवाल, शीश पाल, सुशील मित्तल, रोहित गोयल, संजय कुमार, विपिन गुप्ता, राजेंद्र कुमार गांधी, अनिल अग्रवाल, तरूण गर्ग, पुनीत तायल सहित अन्य की शिकायत पर मित्तल दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। रामकुमार मित्तल ने बताया कि अशोक मित्तल, चेतना मित्तल और अर्पित मित्तल एवं उनके नौकर मिलकर विभिन्न होटलों में मीटिंगें रखते थे और वहां पर किट्टियों के नाम पर लोगों से पैसा इक्ट्ठा करते थे। जिस भी व्यक्ति की किट्टी निकलती थी, अशोक मित्तल की पत्नी चेतना मित्तल फोन से मंगवाती थी या फिर उसकी पत्नी या बेटा अर्पित, नौकर या ड्राइवर आकर पैसा लेकर चले जाता था। मित्तल ने बताया कि जो भी पैसा मांगने उनके घर जाता था, तो मित्तल दंपत्ति उसे धमकी देता था कि उस पर घर में जबरन घुसने का केस दर्ज करवा देंगे।
पहले भी कर चुके हैं 19 करोड़ की ठगी
इससे पहले बैल्जियम से हीरे लाकर मार्केट रेट से 25 प्रतिशत कम दाम पर दिलाने का झासा देकर अशोक मित्तल और चेतना मित्तल ने अनमोल रत्न ज्वेलर्स के मालिक से 19 करोड़ ठग लिए थे। मोहाली निवासी अनमोल रत्न ज्वेलर्स के मालिक विकास वालिया ने दंपत्ति से पैसे वापस मागे तो उन्होंने मना कर दिया। सेक्टर 17 थाना पुलिस चंडीगढ़ ने जाच के बाद पंचकूला सेक्टर 4 निवासी अशोक मित्तल और उसकी पत्नी चेतना मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था। जाच में पता चला कि दंपत्ति अशोक मित्तल और चेतना मित्तल के खिलाफ पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली और परवाणु में भी ठगी के कई केस दर्ज हैं।
See Also: चिटफंड कंपनियों के खिलाफ अब एजेंटों ने खोला मोर्चा