कोलकाता: राज्य वाममोरचा चिटफंडों में रुपये गंवानेवाले निवेशकों का रुपये लौटाने के लिए आंदोलन व प्रचार अभियान चलायेगा. इसकी जानकारी राज्य वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने दी.
उन्होंने बताया कि अगले वर्ष आठ से 12 जनवरी तक राज्य के विभिन्न जिलों में यह प्रचार अभियान चलाया जायेगा. उनका कहना था कि चिटफंड घोटाले की जांच सीबीआइ भले कर रही है, लेकिन निवेशकों के रुपये लौटाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. इसके लिए ही वाममोरचा अभियान चलायेगा. आज निवेशकों का रुपया लौटाने की बात कोई नहीं कर रहा.
इसी सिलसिले में वह प्रचार अभियान चलायेंगे. इसके बाद 12 जनवरी को धरना-प्रदर्शन भी किया जायेगा. श्री बसु ने बताया कि 24 से 27 जनवरी तक जिलों में विरोध प्रदर्शन होंगे. यह राज्य के विभिन्न घोटालों के विरुद्ध किये जायेंगे. 28 जनवरी को राज्य के सभी जिलों के डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन वाम कार्यकर्ता करेंगे.
See Also: चिटफंड कंपनी से मिले दस्तावेजों को खंगालने में जुटी पुलिस