Chit funds, requested a special investigation team formed
Admin | 12 December, 2015 | 958 | 3980
रांची: सीबीआइ ने चिटफंड से जुड़े मामलों की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित करने का अनुरोध किया है. साथ ही जांच अधिकारियों की संख्या बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. झारखंड और बिहार के सीबीआइ अधिकारियों ने मुख्यालय को पत्र लिख कर चिटफंड की जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करने का अनुरोध किया है.
इसकी वजह चिटफंड के जुड़े मामलों का अलग-अलग राज्यों में होने के बावजूद एक दूसरे के जुड़ा होना है. झारखंड में जांच के लिए चिटफंड के 53 मामले हैं. झारखंड हाइकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के बाद सीबीआइ को चिटफंड घोटाले की जांच का आदेश दिया था. कोर्ट के फैसले के साथ 28 चिटफंड कंपनियों की सूची भी सीबीआइ को सौंपी गयी थी. अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा था कि वह उन चिटफंड कंपनियों की भी जांच करे, जो इस सूची में नहीं हैं.
हाइकोर्ट के आदेश के बाद झारखंड स्थित सीबीआइ की तीनों शाखाओं में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. देश भर में फैले चिटफंड कंपनियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से आयोजित बैठक में झारखंड में 100 से अधिक चिटफंड कंपनियों के सक्रिय होने की जानकारी दी गयी थी. सीबीआइ ने अब तक की जांच पड़ताल के दौरान 53 कंपनियों की ब्योरा एकत्रित किया है.