राउरकेला: बसंती कालोनी के एम-1 के ऊपरी तल्ले में स्थित चिटफंड कंपनी के कार्यालय में उदितनगर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को करीब चार सौ लोगों का पंजीकरण करने तथा चार लाख से अधिक वसूली की जानकारी मिली है। दस्तावेज जब्त करने के साथ ही इससे जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।
बसंती कालोनी रेलवे फाटक के निकट एम-1 के ऊपरी तल्ले में सोमवार को प्रगति केपिटल एंड फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खुला था। शहर में पांच एजेंटों के जरिये 20 से अधिक एसएचजी एवं अन्य संगठनों से जुड़ी चार सौ से अधिक महिलाओं से 100-100 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया गया था। उन्हें यह झांसा दिया गया था कि पंजीकरण के बाद सात हजार रुपये जमा करने पर एक लाख से सात लाख तक का ऋण मिलेगा एवं इसे किश्त पर वसूला जायेगा। शुक्रवार को सौ से अधिक महिलायें ऋण लेने के लिए यहां पहुंची। कार्यालय में भीड़ देखकर उदितनगर थाना प्रभारी एसएन मुदली टीम के साथ वहां पहुंचे और इसकी छानबीन की। तब पता चला कि इस चिटफंड कंपनी के द्वारा महिलाओं से ठगी की कोशिश की जा रही है। कार्यालय में पंजीकृत कंपनी का कोई दस्तावेज नहीं है। यहां प्रबंधक के रूप में कार्यरत प्लांट साइट थाना अंतर्गत भट्टी रोड निवासी शाहिद खान ने बताया कि उन्हें सुंदरगढ़ की बी. जयंती पात्र ने नौकरी पर रखा है। उसके साथ प्लांट साइट नाला रोड इलाके के मो. सहजाद भी काम कर रहे हैं। पांच एजेंटों के जरिये सदस्य बनाये गये थे। पुलिस टीम ने कार्यालय के दस्तावेज जब्त करने के साथ ही ताला जड़ दिया। चिटफंड कंपनी से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
See also: चिटफंड कंपनियों को डीसी के पास लगानी होगी हाजिरी