Chit fund scam of the victims has CBI office hoop
Admin | 17 March, 2016 | 1027 | 3980
![Chit fund scam of the victims has CBI office hoop Chit fund scam of the victims has CBI office hoop]()
सिलीगुड़ी - विधानसभा चुनाव से पहले नागरिकों को एकबार फिर से चिटफंड घोटाले की याद दिलाने की कोशिश की गयी है़ चिटफंड सफरर्स एंड एजेंट यूनिटी फोरम की ओर से सिलीगुड़ी स्थित सीबीआइ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. सोमवार को एक स्टिंग में कथित तौर पर तृणमूल के कई नेताओं व मंत्रियों को घूस के रुपये लेते दिखाया गया है़.
इसी आलोक में चिटफंड कांड फिर से जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को फोरम की ओर से सिलीगुड़ी के कॉलेज पाड़ा स्थित बाघाजतीन पार्क से एक रैली निकाली गयी जो हाकिमपाड़ा स्थित सीबीआइ कार्यालय पहुंची़ यहां विरोध प्रदर्शन किया गया़ सारधा सहित अन्य चिटफंड कंपनियों की जांच व निवेशकों तथा एजेंटों को पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया.
रैली में शामिल चिटफंड पीड़ितों ने सबूत के तौर पर अपनी जमापूंजी का ब्यौरा सीबीआइ कार्यालय में जमा कराया. आंदोलनकारियों ने सीबीआइ कार्यालय में ‘अब ज्ञापन नहीं, रुपये वापस चाहिए’ का नारा बुलंद किया. इस रैली में सिलीगुड़ी विधानसभा सीट के माकपा उम्मीदवार व सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर व राज्य माकपा सचिव मंडली के सदस्य अशोक भट्टाचार्य, दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा संयोजक जीवेश सरकार, निगम के मेयर पार्ष जय चक्रवर्ती सहति कई वाम मोरचा नेता शामिल हुए.
चिटफंड सफरर्स एंड एजेंट यूनिटी फोरम के सचिव पार्थ दे ने बताया कि पिछले वर्ष 18 दिसंबर को भी सीबीआइ कार्यालय में ज्ञापन दिया गया था़ चिटफंड पीड़ितों के रुपये वापस दिलाने सहति इससे जुड़े तृणमूल नेता व मंत्रियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की गयी थी़ करीब तीन महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ. इसलिये संगठन ने आज एक बार फिर से आंदोलन किया गया. इस सरकार को हटाने के लिये लोगों से एकजुट होने का आह्वान उन्होंने किया.