Chit fund scam: money demand return rail barrier
Admin | 23 January, 2016 | 1190 | 3980
![Chit fund scam: money demand return rail barrier Chit fund scam: money demand return rail barrier]()
कोलकाता: चिट फंड कंपनियों के घोटाले का शिकार लोगों ने अपनी रकम वापस लौटाने की मांग पर राज्य भर में रेल व पथ अवरोध किया. ऑल बंगाल चिट फंड डिपोजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम के बैनर तले राज्य के 16 जिलों के 113 स्थानों पर सवेरे 11 बजे से दिन के 12 बजे तक अवरोध किया गया. सियालदह दक्षिण शाखा के विभिन्न स्टेशनों पर चिट फंड पीड़ित निवेशकों व एजेंटों ने रेल अवरोध किया.
संगठन के अध्यक्ष रूपम चौधरी ने कहा कि अगर हमारी चार मांगें नहीं पूरी की गयी तो फरवरी के द्वितीय सप्ताह में राज्य के प्रत्येक बीडीआे ऑफिस एवं मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में राज्य के सभी एसडीआे दफ्तर का घेराव किया जायेगा. संगठन ने मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में नवान्न घेराव का भी एलान किया है. संगठन की मांग है कि आेडिशा सरकार ने निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए जिस तरह का फंड बनाया है. राज्य सरकार भी वैसा ही फंड बनाये आैर रुपया वापस करने की प्रक्रिया की तारीख का एलान करे. संगठन ने सभी एजेंटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आत्महत्या कर चुके निवेशकों व एजेंटों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 20-20 लाख रुपया देने एवं एमपीएस की तरह फौरन सभी चिट फंड कंपनियों की रकम वापस करने के लिए आधिकारिक प्रक्रिया के दिन का एलान करे.
हावड़ा में किया सड़क जाम
ऑल बंगाल चिटफंड डिपोजिटर्रस एंड एजेंट फोरम की ओर से बागनान के छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथावरोध किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की उनकी जमाराशि को सूद सहित वापस किया जाये व बंद हुए चिटफंड कंपनी के एजेंट को सुरक्षा प्रदान की जाये. मौके पर पहुंची पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध खत्म हुआ.
हल्दिया में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध किया
हल्दिया. विभिन्न चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट थाने के देउलिया बाजार के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 का अवरोध किया. जिसकी वजह से इस मार्ग से आने जाने वालों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. इन लोगों ने अपना पैसा वापस करने तथा केंद्र व राज्य सरकार से दोषी लोगों को सजा देने की मांग की.