जोधपुर - चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में चौपासनी रोड पर एक रिसोर्ट में सैकडों लोगों को सदस्य बना इनामी ड्रॉ खोलने का कार्यक्रम आयोजित कर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना एसआई बिहारीलाल ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली की चौपासनी रोड पर रिसोर्ट में कुछ लोग इनामी ड्रॉ खोलने का कार्यक्रम आयोजित कर कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी शफीक पेट्रोल पंप के पास रहने वाले रफीक अंसारी पुत्र अब्दुल जलील, उसके भाई जमील अकबर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों भाईयों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रति व्यक्ति 1500 रुपए लेकर लोगों को सदस्य बनाते थे। आरोपी सैकडों लोगों को सदस्य बना लाखों रुपए हड़प कर उनसे ब्याज कमाते और करीब 10 लाख के इनाम खोल लोगों में अपना विश्वास बनाकर रखते थे।