भुवनेश्वर: ओडिशा में अर्थ तत्व समूह चिटफंड घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए 15 लोगों को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया.
अर्थ तत्व समूह के सीएमडी प्रदीप सेठी ने दावा किया कि अगर सीबीआई उनको रिमांड पर लेती है तो वह इस मामले में एक टेलीविजन चैनल की संलिप्तता के बारे में खुलासा करेंगे.
सेठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने ओटीवी को प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों के लिए 5.5 करोड़ रूपये दिए. यह चैनल जांच के दायरे में क्यों नहीं आएगा?’’ चैनल ने इस आरोप को ‘निराधार, प्रेरित और अपमानजनक’ करार दिया है.