Chit fund scam: 17,000 crore robbed the Rose Valley
Admin | 12 January, 2016 | 807 | 3980
कोलकाता: सीबीआइ ने ओड़िशा में रोज वैली चिटफंड घोटाले में अपनी प्रारंभिक 86 पेज की चार्जशीट में कंपनी के प्रमुख गौतम कुंडू को मुख्य आरोपी बताया है. सीबीआइ के मुताबिक रोज वैली ने पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, असम, झारखंड, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, एमपी, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के निवेशकों से करीब 17 हजार करोड़ रुपये ठगे हैं. अकेले ओड़िशा में ही उसने 450 करोड़ रुपये निवेशकों से उगाहे थे. हालांकि प्राथमिक चार्जशीट में राजनीतिक गंठजोड़ का जिक्र नहीं है.
कौन-कौन आरोपी
सीबीअाइ की चार्जशीट में कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू, प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता और निदेशक रामलाल गोस्वामी व प्रबंध निदेशक शिवमय दत्ता व निदेशक रामलाल गोस्वामी तथा अशोक कुमार साहा को मुख्य षडयंत्रकारी करार दिया है. आरोपियों को आइपीसी की धारा 120 (बी), 420, 409 तथा प्राइज एंड चिट्स बैनिंग एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत आरोपी बताया है.
कंपनी ने 21 क्षेत्रीय व 880 शाखा कार्यालय खोले थे. इसके अलावा उसके करीब 20 लाख एजेंट थे, जिनमें 2.7 लाख सक्रिय रूप से निवेशकों से पैसे लेते थे. सीबीअाइ ने पहले ही अशोक कुमार साहा और शिवमय दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआइ गौतम कुंडू को हिरासत में लेना चाहती है, जो फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की हिरासत में है. एजेंसी ने 131 गवाहों और 252 दस्तावेज को चार्जशीट में शामिल किया है. गौतम कुंडू की 700 एकड़ की संपत्ति 12 राज्यों में फैली है. बताया जाता है कि उसके पास 150 कार व कई लग्जरी गाड़ियां हैं. रोजवैली ने कई बांग्ला फिल्मों का निर्माण भी किया है. इसे सारधा घोटाले से भी बड़ा बताया जाता है.