कोरबा. निवेशकों को सब्जबाग दिखाकर धोखधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी सर्वमंगला प्रोपर्टीज और रेडिएंट रियल स्टेट के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने जांच पूरी कर कंपनी की संपत्ति कुर्क करने कलक्टर कोर्ट में अर्जी लगाई है।
सीएसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि सर्वमंगला प्रोपर्टीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रेडियन्ट रियल स्टेट के खिलाफ कोतवाली थाना (चौकी रामपुर) में धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (अपराधिक साजिश) और 120 बी (अपराधिक षडयंत्र रचने), निक्षेपको का हित संरक्षण अधिनियम 2005 और ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम की धारा तीन और चार के तहत केस दर्ज है।
पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर बृज किशोर भट्टर, अशोक कुमार श्रीवास और विष्णु प्रसाद को गिरफ्तार किया है। बृज किशोर कोतवाली थानांतर्गत महाराणा प्रताप नगर एमआईजी -2/54 का निवासी है। विष्णु सूरजपुर और अशोक कोरिया जिले के बैकुंठपुर का रहने वाला है। पुलिस ने जांच पूरी कर ली है। इसमें पता चला है कि कंपनी ने अल्प अवधि में तीनगुणा राशि लौटाने का भरोसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की। कोरबा के अलावा सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरिया और चांपा जांजगीर के निवेशकों भी कंपनी ने शिकार बनाया है।